सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.विद्यालय, केशव नगर मंदसौर (म.प्र.) 07422- 405520 ssmkn.7102@gmail.com

प्रवेश

प्रवेश

संसथान के केशव नगर शिशु वाटिका विद्यालय में नर्सरी nursery पूर्वार्ध KGI उत्तरार्द्ध KGII व प्रथमs में 15 फरवरी एवं केशव नगर, उ.मा.वि. में कक्षा द्वितीय से 12 वी तक 1 मार्च से परीक्षा साक्षात्कार के आधार पर योग्यता व वरीयता क्रम में प्रवेश दिए जाते हे | शैक्षणिक सत्र शासकीय नियमानुसार प्रारम्भ होता है | प्रवेश आवेदन के साथ निम्न प्रपत्र संलग्न करना आवश्यक है

शुल्क

विद्यालय में कक्षा नर्सरी से द्वादश तक निर्धारित शुल्क को 4 किश्त में लिया जाता है | प्रथम किश्त प्रवेश के समय 15 जुलाई तक | द्वितीय किश्त त्रेमासिक परीक्षा पूर्व या 15 सितम्बर तक | तृतीय किश्त अर्धवार्षिक परीक्षा पूर्व या 30 नवम्बर तक | अंतिम किश्त वार्षिक परीक्षा पूर्व या 15 जनवरी तक | अगले एक महीने तक शुल्क जमा न होने पर कुल 100 रूपये विलम्ब शुल्क देय होगा | बोर्ड परीक्षा, नामांकन, ग्राह्यता का शुल्क अतिरिक्त देय होगा | विस्तृत विवरण हेतु तालिका देखे .....

गणवेश एवं अन्य सामग्री

भैया हेतु गणवेश - पूर्वार्ध एवं उत्तरार्ध पीले रंग की आधी बाह की टीशर्ट, रॉयल ब्लू रंग का फुल पेंट,काले जुते,रॉयल ब्लू रंग के प्लेन मोज़े तथा लाल रंग का फूल गले वाला प्लेन स्वेटर है, मंगलवार को किसी भी रंग के वस्त्र भारतीय परिवेश के अनुरूप | प्रथम से द्वादश तक स्काई ब्लू पूरी बाह वाली शर्ट, स्टील ग्रे रंग की फुल पेंट, काले जूते स्टील ग्रे फूल मोज़े, स्टील ग्रे रंग का वी गले वाला फुल बाह वाला स्वेटर है, बुधवार को सफेद टीशर्ट सफेद पेंट सफ़ेद जुटे एवं सफ़ेद मोज़े |

   बहिनों हेतु गणवेश- पूर्वार्ध एवं उत्तरार्ध पीले रंग की आधी बाह की टीशर्ट, रॉयल ब्लू रंग का फुल पेंट,काले जुते,रॉयल ब्लू रंग के प्लेन मोज़े तथा लाल रंग का फूल गले वाला प्लेन स्वेटर है, मंगलवार को किसी भी रंग के वस्त्र भारतीय परिवेश के अनुरूप | प्रथम से पंचमी तक स्काई ब्लू पूरी बाह वाली शर्ट, स्टील ग्रे रंग की टयूनिक घुटने से निचे 2 इंच के रिविन बालो का बैड स्टील ग्रे, काली जूती स्टील ग्रे फूल मोज़े, स्टील ग्रे रंग का वी गले वाला फुल बाह वाला स्वेटर है, बुधवार को सफेद टीशर्ट सफेद पेंट सफ़ेद जुटे एवं सफ़ेद मोज़े | षष्ठी से द्वादशी तक स्काई ब्लू रंग की कुर्ती लम्बाई घुटने तक,पूरा गला स्टैंड कालर बहे कोहनी से निचे, दुपट्टा स्टील ग्रे रंग का ,स्टील ग्रे कालर की सलवार, काली जूती स्टील ग्रे फूल मोज़े, स्टील ग्रे रंग का वी गले वाला फुल बाह वाला स्वेटर है, तथा मंगल वार को कुर्ती सफ़ेद रंग माप गणवेश के अनुसार सलवार सफ़ेद, दुपट्टा केसरिया, रिबिन, जूते तथा मोज़े सफ़ेद रंग |