गणवेश एवं अन्य सामग्री
भैया हेतु गणवेश - पूर्वार्ध एवं उत्तरार्ध पीले रंग की आधी बाह की टीशर्ट, रॉयल ब्लू रंग का फुल पेंट,काले जुते,रॉयल ब्लू रंग के प्लेन मोज़े तथा लाल रंग का फूल गले वाला प्लेन स्वेटर है, मंगलवार को किसी भी रंग के वस्त्र भारतीय परिवेश के अनुरूप | प्रथम से द्वादश तक स्काई ब्लू पूरी बाह वाली शर्ट, स्टील ग्रे रंग की फुल पेंट, काले जूते स्टील ग्रे फूल मोज़े, स्टील ग्रे रंग का वी गले वाला फुल बाह वाला स्वेटर है, बुधवार को सफेद टीशर्ट सफेद पेंट सफ़ेद जुटे एवं सफ़ेद मोज़े |
बहिनों हेतु गणवेश- पूर्वार्ध एवं उत्तरार्ध पीले रंग की आधी बाह की टीशर्ट, रॉयल ब्लू रंग का फुल पेंट,काले जुते,रॉयल ब्लू रंग के प्लेन मोज़े तथा लाल रंग का फूल गले वाला प्लेन स्वेटर है, मंगलवार को किसी भी रंग के वस्त्र भारतीय परिवेश के अनुरूप | प्रथम से पंचमी तक स्काई ब्लू पूरी बाह वाली शर्ट, स्टील ग्रे रंग की टयूनिक घुटने से निचे 2 इंच के रिविन बालो का बैड स्टील ग्रे, काली जूती स्टील ग्रे फूल मोज़े, स्टील ग्रे रंग का वी गले वाला फुल बाह वाला स्वेटर है, बुधवार को सफेद टीशर्ट सफेद पेंट सफ़ेद जुटे एवं सफ़ेद मोज़े | षष्ठी से द्वादशी तक स्काई ब्लू रंग की कुर्ती लम्बाई घुटने तक,पूरा गला स्टैंड कालर बहे कोहनी से निचे, दुपट्टा स्टील ग्रे रंग का ,स्टील ग्रे कालर की सलवार, काली जूती स्टील ग्रे फूल मोज़े, स्टील ग्रे रंग का वी गले वाला फुल बाह वाला स्वेटर है, तथा मंगल वार को कुर्ती सफ़ेद रंग माप गणवेश के अनुसार सलवार सफ़ेद, दुपट्टा केसरिया, रिबिन, जूते तथा मोज़े सफ़ेद रंग |